देहरादून। श्री मां डाट काली मंदिर और श्री मां भद्रकाली मंदिर का 219वां वार्षिकोत्सव 7 और 8 जुलाई को होगा। इस दौरान छह भजन गायकों की मंडलियां माता का गुणगान करेंगी। महंत रमन गोश्वामी, सेवादार दिनेश अग्रवाल, गौरव कुमार, हरीश मारवाह ने बताया कि भैरों पूजा 3 जुलाई को, 4 बजे शिव पूजा, 5 जुलाई को हनुमान पूजा 6 जुलाई को चंद्रबनी चौक से मोहब्बेवाला तक नगर परिक्रमा होगी।