श्रम प्रवर्तन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने 6 दुकानदारों के खिलाफ बाल श्रम कराने का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार बीते दिनों श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने मै. जाकिर सर्विस सेंटर बरेली रोड, मै. दीपक ऑटोमोबाइल्स के स्वामी दीपक गुप्ता, मै. स्टैण्डर्ड मोटर पार्ट्स बरसाती नहर प्रतिष्ठान स्वामी नाजिम, मै. स्टैण्डर्ड मोटर पार्ट्स, बरसाती नहर स्थित प्रतिष्ठान स्वामी मोनिश, मै. स्टैण्डर्ड मोटर पार्ट्स बरसाती नहर स्थित प्रतिष्ठान स्वामी वसीम, मै.स्टैण्डर्ड मोटर पार्ट्स बरसाती नहर स्थित प्रतिष्ठान स्वामी नईम के यहां छापेमारी कर बच्चों को काम करते पकड़ा। इसके बाद इनके खिलाफ बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिशेध एवं विनियमन) अधिनियम 2016 एवं नियमावली 2017 के अन्तर्गत धारा 16 एवं 14 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसआई तारा सिंह राणा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।