सार्वजनिक स्थलों पर जन सहभागिता के साथ चला स्वच्छता अभियान

‘जनपद टिहरी गढ़वाल में ‘‘सांस्कृतिक उत्सव‘‘ के तहत मंदिर परिसरों, घाटों, नगर निकायों, टूरिस्ट स्थलों, ग्राम पंचायतों के आंतरिक भाग के साथ मोटर मार्गों के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर जन सहभागिता के साथ चला स्वच्छता अभियान।‘

‘फूल मालाओं और लाइट्स से भव्य और दिव्य रूप में सजा भगवान रघुनाथ जी का मंदिर।‘

जनपद टिहरी में उत्तरायणी पर्व 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में श्री राम भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम तक अलग अलग स्थानों पर साफ सफाई अभियान चलाने एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित करवाए जाने हेतु नोडल अधिकारी नामित।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दिशा निर्देशन में रविवार को ‘सांस्कृतिक उत्सव‘ के तहत मंदिर परिसरों, घाटों, नगर निकायों, टूरिस्ट स्थलों, सार्वजनिक स्थलों, ग्राम पंचायतों के आंतरिक भाग के साथ मोटर मार्गों, प्रतिष्ठानों आदि स्थानों पर जन सहभागिता के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों, स्वयं सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर साफ-सफाई की गई। इसके साथ ही 22 जनवरी को सभी घरों में दीपोत्सव मनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।

श्री राम लला विराजमान अयोध्या में प्रभु राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में रविवार को नागराजा ग्राम संगठन खोलगढ़ वल्ला की महिलाओं के द्वारा बद्री विशाल मन्दिर प्रतापनगर में सांस्कृतिक दिवस मनाया गया तथा कलश यात्रा निकाली गई

अन्य खबर