कांग्रेस आज विधानसभा के गेट पर यात्रा शुरू करने को लेकर करेगी प्रदर्शन

कांग्रेस आज विधानसभा के गेट पर यात्रा शुरू करने को लेकर करेगी प्रदर्शन

चारधामयात्रा शुरू करने को लेकर आज विधानसभा के गेट पर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस पर  सरकार चारों तरफ से घिरती नजर आ रही है,चारधामो में यात्रा इस साल पूर्ण रूप से बन्द है, ऐसे में विपक्षी से लेकर पर्यटन से जुड़े व्यवसायी लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।

कांग्रेस ने सरकार से तत्काल चारधाम यात्रा को शुरू कराने की मांग की। कहा कि सरकार हाईकोर्ट के समक्ष यात्रा में सुरक्षा इंतजामों का ईमानदारी से ब्योरा पेश करते हुए प्रभावी पैरवी करे। सरकार को जगाने के लिए मंगलवार को विधानसभा के बाहर कांग्रेस विशाल धरना-प्रदर्शन करेगी। राज्य के पांच लाख परिवारों की रोजीरोटी से जुड़े मामले में सरकार मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकती।

कांग्रेस ने कहा कि हाईकोर्ट ने सरकार के हाल देखकर ही रोक लगाई है। उन्होंने कहा कि राज्य के पांच लाख परिवारों की रोजीरोटी चारधाम यात्रा से जुड़ी है।

सरकार को चाहिए कि तत्काल कोरोना सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करते हुए चारधाम यात्रा को शुरू करने का प्लॉन तैयार करे और हाईकोर्ट के समक्ष पेश करे। पुरोला विधायक राजकुमार के भाजपा में शामिल होने पर धस्माना ने कहा कि जिस वक्त राजकुमार राजनीति में शून्य हो चुके थे।

उनकी ही पार्टी भाजपा ने उन्हें तिरस्कृत कर बाहर कर दिया था। उस वक्त कांग्रेस ने उन्हें सहारा दिया। अब दोबारा वो उसी पार्टी की गोद में जाकर बैठ गए हैं। साढे चार साल तक कांग्रेस से विधायक रहने के बाद उनका इस प्रकार भागना निसंदेह निंदनीय है।

अन्य खबर