नकल विरोधी कानून बनाए जाने पर सब जगह हो रही उत्तराखंड सरकार की तारीफ : दीप्ति रावत

नकल विरोधी कानून बनाए जाने पर सब जगह हो रही उत्तराखंड सरकार की तारीफ : दीप्ति रावत

श्रीनगर में भाजपाइयों ने निकाली नकल विरोधी कानून बनाए जाने पर पदयात्रा

उत्तराखंड प्रदेश के सभी जिलों सहित पौड़ी जिले के श्रीनगर में भी उत्तराखंड सरकार के द्वारा नकल विरोधी कानून बनाए जाने पर भाजपाइयों ने भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत एवं भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत के नेतृत्व में थैंक्यू धामी नाम से आदिति पैलेस से होते हुए श्रीनगर बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्गों में पदयात्रा निकाली।

पदयात्रा का समापन ऐतिहासिक गोला पार्क में हुआ जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा दीप्ति रावत ने अपने संबोधन में कहा कि धामी सरकार के द्वारा जो नकल विरोधी कानून बनाया गया है उसकी सब जगह तारीफ हो रही है साथ ही यह कानून ऐसा बनाया गया है कि यदि नकल करते हुए और कराते हुए कोई पकड़ा गया तो उसको जेल की हवा खानी पड़ेगी आदि बहुत सारे नियम इस कानून के अंतर्गत रखे गए हैं जिससे कोई भविष्य में नकल करने की सोच ही नहीं सकता।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो शशांक रावत ,जिला प्रभारी विजय कप्रवाण, जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी ,श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र धिरवांण ने भी अपना संबोधन रखा ।श्रीनगर में नकल विरोधी कानून बनाए जाने पर थैंक्यू धामी नाम से निकली पदयात्रा में राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा दीप्ति रावत, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ,भाजपा पौड़ी जिले के प्रभारी विजय कप्रवाण, जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत ,भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण ,व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, व्यापार सभा जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी , मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पटवाल ,प्रतिष्ठित व्यापारी अजब सिंह रावत ,हीरालाल जैन ,देवेंद्र भट्ट ,पंकज सती, सौरभ पांडे, पूजा गौतम ,प्रमिला भंडारी जयंती कुंवर, नगमा तौफीक ,विनीत पोस्ती ,पंकज रावत एवं भाजयुमो के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तराखंड