दून में आज शुरू हो जाएगा रक्षा संपदा कार्यालय

दून में आज शुरू हो जाएगा रक्षा संपदा कार्यालय

देहरादून के गढ़ी कैंट इलाके में गुरुवार को रक्षा संपदा कार्यालय शुरू हो जाएगा। रक्षा राज्यमंत्री सांसद अजय भट्ट और रक्षा सचिव आईडीईएस अजय कुमार शर्मा कार्यालय का शाम चार बजे शुभारंभ करेंगे। रक्षा संपदा अधिकारी कौशल गौतम ने बताया कि छावनी परिषद देहरादून में रक्षा संपदा कार्यालय भवन बनकर तैयार हो गया है। शुभारंभ के बाद यहां कामकाज शुरू हो जाएगा। कार्यालय के लिए स्टाफ की तैनाती की सूची भी जारी हो गई है। ऐसे में अब लोगों को जरूरी कामकाज के लिए मेरठ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही उत्तराखंड राज्य में दो रक्षा संपदा कार्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। दून में रक्षा संपदा कार्यालय और रानीखेत में उप रक्षा संपदा कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया है।

उत्तराखंड