रा.इ.का.कोचियार नैनीडाँडा के परिषदीय परीक्षा-2023 में सम्मिलित होने वाले छात्रों को विदाई दी गयी। साथ ही विद्यालय में विगत 23 वर्षों से सेवारत श्री दिनकर सिंह रावत, सहायक अध्यापक को भी रा.इ.का.भेल,रानीपुर में स्थानांतरण पर भावभीनी विदाई दी गयी।

विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुये अभि.अध्या.एशो.के अध्यक्ष सतपालसिंह रावत ने कहा कि दिनकर रावत द्वारा दी गयी अविस्मरणीय सेवा के लिये छात्र-छात्रायें, अविभावक एवं क्षेत्रीय जनता हमेशा उनकी ऋणी रहेगी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अफसर हुसैन के दिनकर रावत को कार्यकुशल,कर्तव्यनिष्ठ व सौम्य व्यवहार की प्रतिमूर्ति बताया। चन्द्रमोहन ध्यानी,प्रवक्ता(भौ.वि.) ने अपने उद्बोधन में दिनकर रावत को एक कुशल वक्ता, पथप्रदर्शक व अपने कार्य के प्रति समर्पित शिक्षक बताया।

मनमोहन रावत,प्रवक्ता(जी.वि.) ने दिनकर रावत को बहुमुखी प्रतिभावान,दूरदर्शी एवं सदैव सहयोग की भावना से कार्यशील अध्यापक बताया। विदाई समारोह में विद्यालय की छात्र-छात्रायें,शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रही।श्री दिनकर रावत ने अपनी सेवा के दौरान सहयोगी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कार्यालय कर्मियों, अविभावकों व क्षेत्रीय जनता के सहयोग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की एवं परिषदीय परीक्षा-2023 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के लिये शुभकामनाएं प्रदत्त की। साथ ही हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्रदान करने चार विद्यार्थियों को नकद पुरष्कार की घोषणा भी की।
विदाई कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा सुन्दर साँस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गयी।
विदाई कार्यक्रम का सफल संचालन हिन्दी प्रवक्ता विनोद डबराल ने किया।