कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले असिस्टेंट कमिश्नर की बेटी ने अपने डॉक्टर पति समेत ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न व नंदोई पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, सास, ससुर, चचिया ससुर, नंदोई और ननद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में रहने वाले असिस्टेंट कमिश्नर की बेटी की शादी 29 जून 2020 को नई दिल्ली निवासी एक डॉक्टर से हुई थी। शादी में मायके पक्ष ने जेवरात व लाखों की नगदी दहेज में दी थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुराली दहेज में एक करोड़ नगद और ऑडी कार की मांग करने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। सुसर और चचिया ससुर अश्लील हरकतें करने लगे।
आरोप है कि पांच जनवरी 2021 को महिला के नंदोई ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बात किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया तहरीर के आधार पर पति, सास, ससुर, चचिया ससुर, नंदोई और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।