देहरादून। डा. राजीव शर्मा को एसोसिएशन ऑफ फार्मास्युटिकल टीचर्स ऑफ इंडिया(एपीटीआई ) का उत्तराखंड अध्यक्ष चुना गया। एसोसिएशन के चुनाव आनलाइन हुए थे। डा. राजीव डीआईटी में प्रोफेसर हैं।
उत्तराखंड राज्य में प्रेसिडेंट के लिए कुल 2 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे। जबकि 4 उम्मीदवार उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे। जिसमें देशभर के सभी फार्मेसी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से एपीटीआई के सदस्य रहे। इसमें डॉ अभिजीत ओझा और डॉ गणेश भट्ट को उत्तराखंड पद के लिए चुना गया। इस चुनाव में प्रो मिलिंद उमेकर को केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया। जबकि डॉ रोहित दत्त को उत्तर क्षेत्र और डॉ दीपेंद्र सिंह को मध्य क्षेत्र का उपाध्यक्ष चुना गया।