शिक्षण संस्थाओं व मेडिकल स्टोरों पर होगी निगरानी

रुद्रप्रयाग

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में जनपद स्तरीय नारकोटिक्स को-आर्डिनेशन की गोष्ठी का आयोजन किया गया।
 गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में किसी भी प्रकार से मादक पदार्थ की बिक्री न हो तथा सभी मेडिकल स्टोरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पुलिस एवं सभी उप जिलाधिकारियों को इसकी निरंतर निगरानी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है कि विद्यालयों, कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर की परिधि में तम्बाकू, सिगरेट, गुटखा जैसे पदार्थों की बिक्री होने के सम्बन्ध में संयुक्त छापेमारी की जाए व ऐसा करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्रग्स निरीक्षक की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग द्वारा जनपद में स्थित मेडिकल स्टोर इत्यादि पर छापेमारी व चेकिंग करते हुए कहीं किसी के द्वारा दवाईयों की आड़ में ड्रग्स अथवा नशीले पदार्थों की बिक्री तो नहीं की जा रही है। उन्होंने जनपद स्तर पर अवैध ढंग से हो रही खेती के सम्बन्ध में सूचना गोपनीय तरीके से जनपद की स्थानीय अभिसूचना इकाई से कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद मे प्रचलित चारधाम यात्रा अवधि में नशे का परिवहन होने के दृष्टिगत रैण्डम चेकिंग कराए जाने के भी निर्देश दिए। साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि मादक पदार्थ के नियंत्रण के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान एवं गोष्ठी का आयोजन करते हुए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
अन्य खबर