मतदान कार्मिकों को निर्वाचन के दौरान Cashless Medical Treatment की सुविधा

देहरादून, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड के क्रम में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सम्पादनार्थ में तैनात मतदान कार्मिकों को निर्वाचन के दौरान Cashless Medical Treatment की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु डा. संजय जैन मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून (मो.नं. 9528285031) को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।

उन्होने अवगत कराया है कि मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों तथा सुरक्षा कर्मियों को आकस्मिक स्थिति में Cashless Medical Treatment की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु जनपद के समस्त राजकीय / Empanelled Hospitals/ Speciality Hospitals की मैपिंग करते हुए कैशलैस चिकित्सकीय सुविधा प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित् करवाये जाने के प्रति उत्तरदायी होगें। साथ ही ऐसे मतदान कार्मिकों जिनके पास चिकित्सा सुविधा हेतु कोई मेडिकल कार्ड न हों, उनको निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण-पत्र के आधार पर बिना किसी बिलम्ब के उक्तानुसार उपचार की सुविधा उपलब्ध कराये।

अन्य खबर