बेखौफ खनन माफिया: रात के अंधेरे में होता अवैध खनन, देखे विडियो

बेखौफ खनन माफिया: रात के अंधेरे में होता अवैध खनन, देखे विडियो

देहरादून। रात के अंधेरे में किस प्रकार से खनन माफिया खनन चोरी कर प्रदेश को नुकसान पहुंचा रहे हैं और राजस्व विभाग चैन की नींद सो रखा है।

यह मामला देहरादून के रायपुर से मालदेवता की तरफ से जा रही सड़क से जो सड़क सहस्त्रधारा की तरफ जाती है उसे पर पड़ने वाली सॉन्ग नदी ही यह घटना है इस नदी में लगभग 50 पिकअप अवैध खनन कर रही थी जितनी भी पिकअप इस नदी में रात के 9:00 बजे अवैध खनन कर रही थी सारी पिक नदी में बिना लाइट जलाएं दौड़ रही थी।

सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि उन किसी भी अवैध खनन करने वालों को प्रशासन का किसी प्रकार का डर नहीं था अब आप सोच सकते हैं अगर इसी प्रकार का खनन पूरे प्रदेश में प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा होगा तो प्रदेश को राजस्व की हर रोज कितनी हानि हो रही होगी।

उत्तराखंड