पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे बदरीनाथ धाम

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे बदरीनाथ धाम

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार को बदरीनाथ पहुंचे। उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। यहां वह बदरीनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। उनके राजनीतिक प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हरीश रावत पूजा-अर्चना करने के बाद पंडा पुरोहितों के साथ आम लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

इगास पर हर वर्ष होगा अवकाश : हरीश रावत
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इगास पर्व पर राजकीय अवकाश की घोषणा के बाद तिथि को लेकर विपक्ष ने सियासत गरमाने की कोशिश की तो सरकार ने तिथि भी निर्धारित कर दी। राज्य सरकार की ओर से अब 15 नवंबर को इगास पर्व पर राजकीय अवकाश घोषित किया गया है।

उधर, पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि यदि भविष्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हर वर्ष इगास के दिन सरकारी अवकाश घोषित किया जाएगा। इससे पहले इस मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत ने इसे सरकार की कोरी घोषणा करार दिया था।

14 नवंबर को इगास पर्व
उनका कहना था कि इगास पर्व 14 नवंबर को है। ऐसे में सरकार की पर्व पर छुट्टी की घोषणा के कोई मायने नहीं हैं, क्योंकि उस दिन रविवार है। इसलिए सरकार की घोषणा का लाभ नहीं मिलने जा रहा। लेकिन इस बीच शुक्रवार को सरकार ने 15 नवंबर (सोमवार) को छुट्टी के आदेश जारी कर दिए।

इगास पर्व पर छुट्टी की घोषणा इसी वर्ष के लिए: रावत
इधर, रावत का कहना है कि सरकार की इगास पर्व पर छुट्टी की घोषणा इसी वर्ष के लिए है। लेकिन यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो इस पर्व की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आधायत्मिक महत्व को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए हर वर्ष इगास के दिन सरकारी अवकाश रहेगा। 

अन्य खबर