प्रदेश की ग्रीष्माकालीन राजधानी में चल रहे बजट सत्र में आज बजट पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 16 मार्च को बजट पर चर्चा के बाद विनियोग विधेयक पारित होगा। और यहीं तक बजट सत्र चलेगा।
बजट सत्र में बुधवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर दो बजे बजट पेश करेंगे। खबर है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 79 हजार करोड़ रुपये के अनुमानित बजट प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की स्वीकृति हो चुकी है।
वित्त मंत्री का कहना है कि बजट समावेशी होगा और जिसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। विकास की कई योजनाओं को भी इसमें प्रमुखता से रखा गया है। निकट भविष्य में प्रदेश की प्रगति इस बजट को बहुत महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।