स्वास्थ्य मंत्री का पहाड़ के प्रति समर्पण भाव अद्वितीय है: सत्येंद्र राणा

स्वास्थ्य मंत्री का पहाड़ के प्रति समर्पण भाव अद्वितीय है: सत्येंद्र राणा

उत्तरकाशी के भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा ने सुदूरवर्ती मोरी एवं पुरोला विकास खंड के स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करते हुये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वर्गीय बर्फिया लाल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय के रूप में उच्चीकृत करने उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय को अतिरिक्त 50 बेड की स्वीकृति के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत को उनके आवास पर आकर धन्यवाद ज्ञापीत किया।

सत्येंद्र राणा ने कहा डॉ रावत का पहाड़ के प्रति समर्पण भाव अद्वितीय है, चिकित्सा क्षेत्र में इन समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उच्चीकरण जिले में नए आयाम स्‍थापित करेगा। उन्होंने कहा 50 बिस्तरीय क्षमता वाले इस अस्पताल से पूरे उत्तरकाशी क्षेत्र के रोगियों को लाभ मिलेगा। इस पुण्य और पवित्र काम के लिए मैं स्वास्थ्य मंत्रो डॉ धन सिंह रावत का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं।
इस अवसर पर पुरोला विधानसभा के विधायक
दुर्गेश्वर लाल पूर्व जिलाध्यक्ष जगत सिंह चौहान , जिला महामन्त्री पवन नौटियाल, जिला मंत्री हरीमोहन , जिला उपाध्यक्ष मुकेश टम्टा ,मंडल महामन्त्री राजेश भण्डारी , बिपेन्द्र रावत, मनीष राणा, विपिन पंवार सहित भाजपा कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

उत्तराखंड