आईएफएस के तबादले पिछले दो माह से अटके, अब मंत्री के पास पहुंची फाइल

आईएफएस के तबादले पिछले दो माह से अटके, अब मंत्री के पास पहुंची फाइल

सरकार ने भले ही आईएएस और आईपीएस के तबादले काफी पहले कर दिए हों, लेकिन आईएफएस के तबादलों की कसरत पिछले दो महीनों से चल रही है। पांच दिन पहले ही इसकी फाइल वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के पास पहुंची है। एक-दो दिन में सूची जारी होने की उम्मीद है।

करीब दो माह पहले सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक हुई थी। इसके दो-तीन दिन बाद ही सूची निकलने की चर्चा थी। तीन साल से जमे करीब छह डीएफओ एवं कई और आईएफएस सहित डेढ़ दर्जन के तबादले तय माने जा रहे थे। लेकिन, सूची नहीं आई और यह छोटी होती चली गई। अब सरकार चुनाव से ठीक पहले ज्यादा फेरबदल के मूड में नहीं है। बताया जा रहा है कि जो बेहद जरूरी होगा, वही ट्रांसफर किए जाएंगे। बेवजह अफसरों को इस वक्त परेशान नहीं किया जाएगा। इसी सप्ताह सूची आने की उम्मीद भी जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस सूची में अपर मुख्य सचिव वन आनंद वर्द्धन की सहमति के आधार पर अफसरों के नाम डाले गए हैं।

वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का कहना है कि पांच दिन पहले ही मेरे पास फाइल पहुंची। मैं इसे लेकर मुख्यमंत्री से बात कर रहा हूं। मैंने तो बेहद जरूरी तबादले करने की ही सलाह दी है। इसमें प्रमोशन या खाली जगह वाले तबादले शामिल हैं। चुनाव से पहले बेवजह किसी अफसर को परेशान करना ठीक नहीं। बाकी मुख्यमंत्री की सहमति के बाद जल्द सूची जारी की जाएगी।

अन्य खबर