दून नगर निगम में अवकाश के दिन साढ़े 13 लाख भवन कर हुआ जमा, बीस प्रतिशत की मिली छूट

दून नगर निगम में अवकाश के दिन साढ़े 13 लाख भवन कर हुआ जमा, बीस प्रतिशत की मिली छूट

देहरादून। रविवार को अवकाश के बावजूद भवन कर वसूली को लेकर नगर निगम के काउंटर खुले रहे। शाम तक निगम मुख्यालय, चकशाहनगर व राजपुर जोनल कार्यालयों व शिविर में साढ़े 13 लाख रुपये भवन कर जमा हुआ। साथ ही महापौर सुनील उनियाल गामा ने जनता को बड़ी राहत देते हुए भवन कर में दी जा रही बीस प्रतिशत छूट की सीमा बढ़ा दी। यह सीमा रविवार को खत्म हो रही थी।

कोरोना काल के बाद से ही नगर निगम को भवन कर की मद में बड़ी हानि हुई है। कोरोना से पहले साल 2019-20 में निगम का भवन कर पचास करोड़ रुपये का लक्ष्य पार कर गया था, लेकिन कोरोना काल की वजह से साल 2020-21 में भवन कर की वसूली गिरकर 38 करोड़ पर रह गई। अब निगम इस बार फिर पचास करोड़ का लक्ष्य पार करने की जुगत में लगा हुआ है।

यही वजह है कि सालाना भवन कर पर दी जाने वाली 20 फीसद छूट की अंतिम सीमा इस बार 31 अक्टूबर तय की गई थी और वार्डों में बड़े पैमाने पर भवन कर वसूली शिविर भी लगाए गए। अभी तक 18 करोड़ रुपये भवन कर जमा हुआ है। ऐसे में निगम की ओर से कर वसूली को लेकर अवकाश के बावजूद रविवार को कार्यालय खोला गया।

रविवार को निगम मुख्यालय समेत राजपुर एवं चकशाहनगर जोनल कार्यालय में सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक भवन कर जमा किया गया। इसके साथ ही तीन जगह कर वसूली के शिविर भी लगाए गए। निगम अधिकारियों ने बताया कि बल्लीवाला चौक स्थित नाथ पैलेस, इंद्रापुरम पार्षद कार्यालय और राजीवनगर शिव मंदिर कंडोली में कर वसूली के शिविर लगाए गए। कर अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली ने बताया कि रविवार को 13 लाख 52721 रुपये भवन कर जमा हुआ। इसमें तीन लाख 58141 रुपये तीन शिविर में वसूली हुई।

अन्य खबर