मसूरी में एक ही रात में पांच जगह चोरी, कई वाहनों को हथौड़े से किया क्षतिग्रस्त; तलाश में पुलिस

मसूरी में एक ही रात में पांच जगह चोरी, कई वाहनों को हथौड़े से किया क्षतिग्रस्त; तलाश में पुलिस

मसूरी (देहरादून)। मसूरी के कैमल्स बैक रोड क्षेत्र में बीती रात चोरों ने पांच स्थानों पर चोरी की और कई वाहनों को हथौड़े से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। एक रात में चोरी की छह घटनाओं से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मचा हुआ है और स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

चोरों ने घरों में चोरी करने के अलावा बहुगुणा पार्क के समीप स्थित गणपति मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर की घंटी व चढ़ावे पर भी हाथ साफ कर दिया। दो खोखों के ताले तोड़कर उसमें रखा सामान भी उठाकर ले गए। चोरों ने एक स्कूटी व दो वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया है। क्षेत्रीय सभाषद गीता कुमाईं ने बताया कि कैमल्स बैक रोड पर दिन ढलने के बाद नशा करने वाले युवक घूमते रहते हैं। इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

कैमल्स बैक रोड निवासी देवेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनके दुपहिया वाहन का लाक तोड़ने की कोशिश की, लाक नहीं टूटा तो उन्होंने वाहन को नुकसान पहुंचाया। उधर, कोतवाली पुलिस के अनुसार, तीन लोग ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें दो चोरी और एक वाहन क्षतिग्रस्त करने की है। चोरों की तलाश में सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपितों के कुछ सुराग मिले हैं। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य खबर