देहरादून में आयोजित की गयी अंतर्विभागीय तम्बाकू निषेध कार्यशाला

देहरादून में आयोजित की गयी अंतर्विभागीय तम्बाकू निषेध कार्यशाला

विभिन्न विभागों तथा हितधारकों को तम्बाकू निषेध अभियान के बारे में किया गया जागरूक

देहरादून, 16 मार्च 2023

गुरूवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा अंतर्विभागीय हितधारकों हेतु संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य कोटपा अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के बारे में हितधारकों को जागरूक करना तथा अधिनियम के क्रियान्वयन में सभी विभागों की भूमिका को रेखांकित करना था। कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व एन.एच.एम. डॉ0 निधि रावत ने दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यशाला में साकोलॉजिस्ट डॉ0 अनुराधा ने उत्तराखण्ड और देहरादून जनपद में तम्बाकू उपभोग तथा उससे होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। जिला सलाहकार अर्चना उनियाल ने कोटपा अधिनियम के विभिन्न प्राविधानों तथा अधिनियम के क्रियान्वयन में विभागों की भूमिका का प्रस्तुतीकरण किया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन ने कहा कि वर्तमान में जनपद में तम्बाकू निषेध अभियान से संबंधित गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। कोटपा अधिनियम के अंतर्गत उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों तथा प्रतिष्ठनों पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि तम्बाकू निषेध कार्यक्रम अंतर्विभागीय सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। उन्होंने भविष्य में भी अंतर्विभागीय सहयोग पर बल दिया।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 निधि रावत ने बताया कि इस वर्ष में कोटपा अधिनियम की धारा 4, धारा 6अ व धारा 6ब के अंतर्गत 8000 से अधिक चालान व अर्थदण्ड किये गये। जबकि धारा 5 व धारा 7 के अंतर्गत तम्बाकू उत्पादों का नियमविरुद्ध प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष विज्ञापन करने वाले व्यापारियों तथा नियम विरुद्ध सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

बालाजी सेवा संस्थान से डॉ0 अंजलि तथा अवधेश कुमार ने तम्बाकू मुक्त शैक्षिक संस्थान अभियान के बारे में विस्तृत चर्चा की। सामाजिक कार्यकर्ता रेखा उनियाल ने कार्यशाल में उपस्थिति सभी हितधारकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यशाला में आबकारी विभाग, शिक्षा विभाग, रेलवे विभाग, सी.बी.एस.सी., श्री गुरू रामराय विश्वविद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, पुलिस विभाग, पर्यटन विभाग, पंचायतीराज विभाग, श्रम विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग सहित गैर सरकारी संस्था श्री बालाजी सेवा संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अन्य खबर