जोशीमठः बारात की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

जोशीमठः बारात की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

जोशीमठः बारात की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तीन बारातियों की मौत

जोशीमठः मारवाड़ी-थेंग सड़क मार्ग पर एक बारात लेकर लौट रहा वाहन अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर खाई में गिर गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। वाहन मे 12 लोग सवार थे।
पुलिस व एसडीआरएफ की टीमों ने घायलों को सीएचसी जोशीमठ पहुंचाया।

सीएचसी जोशीमठ से 6 अन्य गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया। यहाँ से भी तीन घायलों को श्रीनगर रैफर कर दिया गया है।

उत्तराखंड