स्पोर्ट्स कॉलेज में एलआईसी की क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू

स्पोर्ट्स कॉलेज में एलआईसी की क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू

देहरादून। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर में 54 वीं उत्तर मध्य क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत दो दिन की एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हो गई हैं। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश स्थित एलआईसी के सभी 12 मंडलों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में भाला फेंक, गोला फेंक, ऊंची कूद, बाधा दौड़, दौड़, लम्बी कूद जैसी दर्जन भर प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रादेशिक प्रबंधक कार्मिक अजीत कुमार उपाध्याय ने किया। अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि एलआईसी अपने कार्मिकों में खेल भावना विकसित करने के लिए प्रत्येक वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है। वहीं प्रतियोगिता से पहले सभी मंडलों ने अपने ध्वज के साथ फ्लैगमार्च किया।

उत्तराखंड