ट्रेड यूनियनों की ओर से बुलाई गई देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन भी रुड़की शहर में डाकघर व कुछ राष्ट्रीय कृत बैंक शाखाओं पर ताले लटके रहे। बैंक यूनियनों से जुड़े पदाधिकारी चंद्रपुरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के बाहर एकत्र हुए और जमकर नारेबाजी की। वहींं मुख्य पोस्ट ऑफिस के बाहर भी हड़ताली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दो दिन से हो रही हड़ताल के कारण कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।