अल्मोड़ा जिला अस्पताल के एकमात्र फिजिशियन की चारधाम यात्रा में लगी ड्यूटी, मरीज हलकान

अल्मोड़ा जिला अस्पताल के एकमात्र फिजिशियन की चारधाम यात्रा में लगी ड्यूटी, मरीज हलकान

अल्मोड़ा : जिला अस्पताल के एकमात्र फिजिशियन की 15 दिनों के लिए चारधाम यात्रा में ड्यूटी लगने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। पहले दिन ही अस्पताल से कई मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा।

वहीं मरीजों को पांच किमी दूर बेस अस्पताल के चक्कर काटने पड़े। बरसात में संक्रमण रोग बढ़ने की आशंका के बीच डाक्टर के उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

नगर के बीचो-बीच स्थित जिला अस्पताल में अक्सर मरीजों का भारी दबाव रहता है। अस्पताल में डा. हरीश आर्या एकमात्र फिजिशियन है। लेकिन गुरुवार से 15 दिनों के लिए फिजिशियन की ड्यूटी चारधाम यात्रा के लिए लग गई है। फिजिशियन के चारधाम ड्यूटी में जाने से अस्पताल में व्यवस्था चरमरा गई है।

इन दिनों अब बरसात नजदीक है, जिसमें संक्रमण राेगों के बढ़ने का खतरा बढ़ा हुआ है। लेकिन इस बीच अस्पताल में अब 15 दिनों तक फिजिशियन के चार धाम ड्यूटी में जाने से मरीजों की समस्या बढ़ गई है। गुरुवार को भी कई मरीजों को बगैर उपचार करवाए वापस लौटना पड़ा। वहीं कई मरीज बाजार से पांच किमी दूर बेस अस्पताल के चक्कर काटने को मजबूर रहे।

पीएमएस जिला अस्पताल अल्मोड़ा डा. कुसुमलता ने बताया कि अस्पताल के फिजिशियन 15 दिनों के लिए चारधाम यात्रा में चले गए हैं। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

उत्तराखंड