मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल की तैयारियां जोरों पर, जानिए क्या रहेगा खास

देहरादून, पहाड़ो की रानी मसूरी में इस वर्ष विन्टरलाईन कार्निवाल को वर्ष 27 से 30 दिसम्बर 2023 तक आयोजित जाएगा। ‘मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल’ को आकर्षक भव्य बनाने हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। कार्यक्रम में साईकिल रैली, हार्ले डेविडसन बाइक रैली, साहसिक खेल, विन्टेज कार रैली, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, स्टार नाईट आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस वर्ष आईटीबीपी, सीआरपीएफ एवं होमगार्ड का बैंड के साथ ही अलग-2 राज्यों के लोक कलाकार अपने-2 राज्यों की पारम्परिक शैली में लोक संस्कृति की प्रस्तुति देंगे।

स्टार नाईट, जागर, सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त नेचर वॉक, हेरिटेज वॉक, नेचर फोटोग्राफी, ट्रैकिंग , बर्डवाचिंग कार्यक्रम, जार्ज एवरेस्ट म्यूजियम विजिट, बॉली बॉल, कराटें, स्केटिंग, रॉक क्लाईमिंग के साथ ही फूड स्टॉल आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा कार्यक्रम को भव्य बनाने व्यवस्थित रूप से किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 

अन्य खबर