जिलाधिकारी ने किया हुए ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण

आवागमन कनेक्टिविटी को सुचारु करने के लिए तात्कालिक वैकल्पिक और दूरगामी दोनों नजरियों से बेहतर आधुनिक तकनीक के साथ ब्रिज निर्माण के लोक निर्माण विभाग दिए निर्देश।

वैकल्पिक आवागमन कनेक्टिविटी हेतु कर्णवाश्रम वाले रूट पर यातातात डायवर्ट करने के दिए निर्देश।

यातायात के वैकल्पिक कर्णवाश्रम रूट पर हाथी व वन्य जीवो से सुरक्षा के दृष्टिगत पेड़ और झाड़ियों की लॉपिंग करने व लगातार पहरा देने के वन विभाग को दिए निर्देश।

वैकल्पिक कर्णवाश्रम रूट पर राहत कैंप स्थापित करने के उपजिलाधिकारी को दिए निर्देश।

फैक्ट्री, बाजार व आमजनमानस के लिए जाने वाली सामग्री व वस्तुओं की आवाजही में किसी तरह का अवरोध न हो, सुनिश्चित करने को कहा।

ब्रिज के लैप्स होने के दौरान लापता बताए जा रहे लोगों के सर्च ऑपरेशन में तेजी लाने के दिए निर्देश।

सर्च ऑपरेशन में उत्तर प्रदेश (नजीबाबाद) प्रशासन से भी ली जाएगी सहायता।

लापता बताए जा रहे प्रसन्न डबराल के परिजनों से मुलाकात करते हुए हरसंभव सहायता का जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन। मालन नदी के साथ-साथ अन्य नदियों के ब्रिज की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही बरसात के दौरान नदी के पानी को मध्य में डाइवर्ट करने के सिंचाई विभाग को दिए निर्देश।

अन्य खबर