रा.इ.का.कोचियार ने धूमधाम से मनाया राज्य स्थापना दिवस

रा.इ.का.कोचियार ने धूमधाम से मनाया राज्य स्थापना दिवस

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर वि.क्षे.नैनीडाँडा के रा.इ.का.कोचियार के रा.से.यो.इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर के साथ साँस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करते हुये राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री मनमोहन रावत ने उत्तराखण्ड राज्य नव निर्माण में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर शहीद आन्दोलनकारियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

चन्द्रमोहन ध्यानी ने कहा कि लम्बे संघर्ष के बाद हमें उत्तराखण्ड राज्य प्राप्त हुआ है।खटीमा,मसूरी व रामपुर तिराहे पर शहीद हुये अपने भाई-बहनों को हम कभी नही भूल सकते हैं।अपने शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके सपनों का उत्तराखण्ड बनाने के लिये दृढ़ संकल्प लें।
श्रीमती गीता ने राज्य निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र किया एवं महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार को हमारी प्रथम प्राथमिकता बताई।
श्रीमती मीना ने राज्य के प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्य व दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की बात कही।
श्रीमती उमेश्वरी ने कहा कि राज्य की प्रगति का लाभ दूरस्थ गाँवों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों तक पहुँचे, तभी उत्तराखण्ड सच्चे अर्थों में प्रगतिशील राज्य कहलायेगा।
श्रीमती रुचिता ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड वीर सैनिकों की पवित्र भूमि है। प्रदेश के सभी तीर्थ स्थलों को धार्मिक भावना के साथ पर्यटन से जोड़ने की बात कही।
चंदन नेगी ने उत्तराखण्ड की पवित्र संस्कृति को संजोये रखने व प्रदेश की बोली व धरोहरों के संवर्द्धन की बात कही।
राज्य स्थापना दिवस पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती गीता व कु.आरती ने रा.से.यो.की स्वयंसेवियों द्वारा बनाई गयी रंगोली, कला अध्यापक श्री चन्द्रमोहन नेगी ने चित्रकला व पोस्टर श्रीमती मीना व श्री बचेसिंह ने साँस्कृतिक प्रस्तुति में निर्णायक की भूमिका अदा की।
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर रा.से.यो.के स्वयंसेवियों द्वारा विद्यालय में “एन.एस.एस.वाटिका” व अभिग्रहित गाँव कोचियार में स्वच्छता कार्यक्रम भी किया।

उत्तराखंड