सफलता की कहानी: भैंस के लिए एक लाख रुपये 0% ब्याज ऋण ने लाई खुशहाली

सफलता की कहानी: भैंस के लिए एक लाख रुपये 0% ब्याज ऋण ने लाई खुशहाली


पहले भैंस ली उसके दूध के प्रॉफिट से जर्सी गाय ली , अब तो भैंस और गाय के दूध की क्रांति आ गई है

सहकारिता विभाग, उत्तराखंड की दीनदयाल 0% ऋण योजना से राज्य में कई परिवारों के चेहरों पर खुशहाली ला दी है ऐसा ही चमोली का एक परिवार है पुरोहित परिवार। पहले उन्होंने भैंस के लिए एक लाख रूपये का ऋण लिया। उस ऋण से दूध की क्रांति आई। उन्होंने आगे बढ़कर जर्सी गाय ले ली। अब तो भैंस और गाय का दूध ही दूध है। उनका दूध गांव के आसपास में बिक रहा है लोग पुरोहित परिवार से प्रेरणा ले रहे हैं

नन्द राम पुरोहित पुत्र श्री राधा बल्लम पुरोहित ग्राम सुनाऊ पोस्ट ऑफिस कुलसारी, विकास खण्ड थराली जनपद चमोली उत्तराखण्ड लगभग 1990 से बहुद्देशीय सहकारी समिति लि० थराली विकास खण्ड थराली जपनद चमोली के सदस्य हैं। * उन्होंने जरूरत के अनुसार अपनी समिति बहुद्देशीय सहकारी समिति लि० थराली, विकास खण्ड थराली, जपनद चमोली से कृषि ऋण और कभी मध्यकालीन ऋण लिया। दिनांक 17 दिसम्बर 2017 को अपनी समिति से दीन दयाल योजनान्तर्गत दो प्रतिशत ब्याज पर भैंस क्रय हेतु रू0 100000 (एक लाख रूपये मात्र) का ऋण लिया था। जिससे उनकी अच्छी आमदनी हुई है। उन्होंने बताया कि, भैंस का दूध एवं घी बेच कर एक जर्सी गाय भी खरीदी उससे भी मेरी अच्छी आमदनी हुई है*। *उन्होंने लिये गये ऋण को समय से लौटने के उपरान्त समिति बहुद्देशीय सहकारी समिति लि० थराली विकास खण्ड थराली, जपनद चमोली द्वारा फसल हेतु फसली ऋण (अल्पकालीन ऋण) दिनांक 06 फरवरी 2021 को दीन दयाल योजनान्तर्गत शून्य प्रतिशत ब्याज पर रू 50000( पचास हजार रूपये मात्र) का ऋण लिया। किसान पुरोहित जी कहते हैं सरकार द्वारा चलाई जा रही दीन दयाल किसान कल्याण योजना वर्तमान में किसानों हेतु बहुत ही लाभप्रद हैl

उत्तराखंड