भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला की अध्यक्षता में कोटद्वार में एक बैठक आहूत की गई बैठक में राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की मुहिम अपना वोट अपना गांव को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई वक्ताओं ने कहा कि कुछ समय पूर्व हम सभी एक अभियान के सहभागी बने थे, अपना वोट अपने गांव इस संबंध में उत्तराखंड की अनेक विभूतियों और प्रख्यात जनो से संवाद किया गया था, और उन्होंने भी इस अभियान को सहर्ष स्वीकार करते हुए शहरो में रह रहे पर्वतीय बंधुओं से अपील की थी कि अपना वोट अपने गांव अभियान से जुड़ें।
वक्ताओं ने कहा कि हमारा वोट अपने गांव में होगा तो हम अपने गांव में मतदान करेंगे, गांव की संस्कृति, विरासत और परंपराओं से जुड़ेंगे, और हम अपनी क्षमता से गांव के विकास के अभियान से स्वाभाविक रूप से संबद्ध होंगे, और साथ ही लोकपर्व, त्योहारों, मेलों और पारिवारिक आयोजनों में भागीदारी करेंगे, यह वोट का रिश्ता, हमें गांव के विकास की चिंता से भी जोड़ेगा, इस मुहिम से हमारे पूर्वजों के खंडहर और वीरान होते गांव जीवंत होंगे, हमारा प्रवासी समाज इसमें बड़ी भूमिका निभा सकता है, वक्ताओं ने कहा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी इगास मनाने की अपील भी इसी अभियान का अंग है , जो हमें अपनी विरासत से जोड़ती है, अब हमें इससे आगे गांव के विकास से भी जुड़ना है।
निर्वाचन विभाग द्वारा वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़ने और हटाने हेतु आगामी 30 नवंबर तक की तिथि निर्धारित की है, हम सभी प्रवासियों को अपने गांव के प्रवासी भाई बंधुओं से भी इस मुहिम से जुड़ने का अनुरोध करना चाहिए कि वह भी अपने गांव की मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ें, यह सामूहिक प्रयास उत्तराखंड के स्वर्णिम भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।
बैठक में बीना रावत, सुनीता कोटनाला, धर्मवीर सिंह गुसांई, पार्षद आशा डबराल, नीतू बिष्ट, देवेन्द्र कुण्डलिया, पूनम थपलियाल, आशा बलूनी, मुन्ना लाल मिश्रा, कैप्टन गजेंद्र धस्माना, आदि लोग मौजूद थे।