विकासनगर (देहरादून)। औद्योगिक नगरी सेलाकुई में रोड पार कर रहे तीन युवकों को कंटेनर ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि गंभीर घायल एक ही व्यक्ति को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सेलाकुई में देर रात तीन युवक सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान कंटेनर ने तीनों को चपेट में ले लिया। हादसे में मनीष (19) पुत्र सियाराम मूल निवासी लखनऊ हाल निवासी बायाखाला सेलाकुई और विशाल त्रिपाठी (20 वर्ष) निवासी शाहजहांपुर हाल पता बायाखाला सेलाकुई की मौत हो गई, जबकि प्रियांश (19 वर्ष) पुत्र राकेश निवासी निहाल गांव टिहरी गढ़वाल हाल निवासी बायाखाला सेलाकुई गंभीर घायल हो गया। इसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेलाकुई थानाध्यक्ष व प्रशिक्षु सीओ नीरज सेमवाल के अनुसार अभी इस मामले में तहरीर नहीं आई है।