ऊर्जा निगम ने बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने पर पछुवादून के नब्बे सरकारी स्कूलों का बिजली का कनेक्शन काट दिया है। इससे छह जुलाई से स्कूल खुलने पर छात्रों को गर्मी में कक्षाओं में बैठना पड़ेगा। पछुवादून, जौनसार बावर के सरकारी विद्यालयों पर ऊर्जा निगम का 54 लाख रुपये से अधिक बिजली का बिल बकाया है।
पछुवादून, जौनसार बावर के सरकारी शिक्षण संस्थानों पर ऊर्जा निगम का 54 लाख 53 हजार रुपये बिजली का बिल बकाया है। इसमें से विकासनगर ब्लॉक का 19 लाख रुपये बकाया है। शिक्षा विभाग की ओर से कुछ राशि ऊर्जा निगम कार्यालय में जमा करने का दावा किया जा रहा है।
लेकिन निगम अधिकारियों के अनुसार बकाया बिल भुगतान नहीं होने पर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 90 विद्यालयों के बिजली के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। ऐसे में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद छह जुलाई से विद्यालय खुलने पर छात्रों को उमस भरी गर्मी परेशान करेगी।
हालांकि अन्य ब्लॉक में अभी कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू नहीं की गई है, लेकिन एक सप्ताह में बिल जमा नहीं कराए जाने पर सभी ब्लॉक में ऊर्जा निगम सरकारी विद्यालयों में कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहा है। इनमें से चकराता और कालसी ब्लॉक के 170 विद्यालयों पर ऊर्जा निगम का 31 लाख 95 हजार और सहसपुर ब्लॉक के तीस विद्यालयों पर चार लाख 58 हजार बिल बकाया है।
छात्रों को यह होगी परेशानी
जिन 90 स्कूलों के बिजली के कनेक्शन काटे गए हैं, वे सभी विकासनगर ब्लॉक के मैदानी क्षेत्रों में स्थित हैं। छह जुलाई से विद्यालय खुलने के बाद छात्र-छात्राओं को उमस भरी गर्मी में पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इन विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के प्रभावित होने की आशंका भी बनी हुई है। इसके साथ ही विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का संचालन भी ठप हो जाएगा। शिक्षकों को विद्यालय संबंधी सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड करने में भी दिक्कतें आएंगी।