देहरादून। उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने विकास भवन, सभागार में देहरादून में अनु०जाति कल्याण हेतु संचालित समस्त योजनाओं की समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए।
बैठक में उन्होंने जनपद में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए विभागीय अधिकारियों से अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण हेतु चलाई गई योजनाओं के की स्थिति एवं लाभार्थियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी माह में एक बार ब्लॉक स्तर पर भ्रमण कर स्थानीय जनप्रतिनिधयों से उनके क्षेत्र की परेशानी पर चर्चा करें तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति देखें।
क्षेत्र की समस्याएं सुनते हुए उनका समाधान करने का भी प्रयास करें, यदि समस्याएं शासन स्तर पर निस्तारित होंनी हैं तो उचित स्तर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से प्रस्तावित करें। उन्होंने निर्देश दिए विभिन्न वर्गों के जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ पहले मिले, इसके लिए बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्य करें।
मा0 अध्यक्ष (राज्यमंत्री) उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग ने अधिकारियों को धरातल पर जाकर योजना की प्रगति जांचने के निर्देश दिए साथ ही महिला समूहों की आर्थिकी बढाने हेतु उनकों प्रशिक्षित करते हुए स्वरोजगार से जोड़े। उन्होंने कहा जिन विभागों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है वे सफलता की कहानी की डॉक्यूमेंट्री भी बनाएं जिससे अन्य लोग भी इससे प्रेरित हों तथा योजनाओं की जानकारी मिल सके। उन्होंने योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए कहा कि योजनाओं के प्रचार -प्रसार से लोगों को योजनाओं की जानकारी होगी तथा वे इससे लाभन्वित होंगे।