हल्द्वानी में बवाल, छह की मौत

हल्द्वानी में बवाल, छह की मौत

उत्तराखंड के हल्द्वानी में बवाल, छह की मौत

गत दिवस से हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में उठे बवाल ने शांत से होने से पहले ही छह लोगों की जिंदगी छीन ली है। यहां मलिक के बगीचे में अवैध मदरसा और धर्मस्थल ढहाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था। करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी और निगम कर्मी घायल बताए जा रहे हैं।

खबर है कि बवाल में बनभूलपुरा थाना भी आग की भेंट चढ़ गया है। यहा खड़ी जीप जेसीबी दमकल की गाड़ी समेत कई दुपहिया वाहन स्वाहा हो गए। हालात पर काबू के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, लाठी चार्ज किया। लेकिन हालात काबू से बाहर रहे।

दंगे में एक पिता पुत्र समेत छह लोगों की गोली लगने से मौत हो गई। शहर में कर्फ्यू का सन्नाटा पसरा दिया है।

अपराध/हादसे