उत्तराखंड रेशम : खेत से फैशन तक कार्ययोजना पर काम होगा।

उत्तराखंड रेशम : खेत से फैशन तक कार्ययोजना पर काम होगा।

देहरादून। उत्तराखण्ड को-ऑपरेटिव रेशम फेडरेशन की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक देहरादून में हुई। जिमसें क्षेत्रीय विधायक और रजिस्टार कॉपरेटिव ने हिस्सा लिया। निकाय मीटिंग में प्रस्ताव हुआ कि, दून सिल्क को बढ़ाया जाएगा। खेत से फैशन तक की कार्ययोजना पर काम होगा। फेडरेशन आगमी वर्ष में 7 करोड़ रुपये व्यवसाय को बढायेगा।

बैठक में अध्यक्ष रेशम फेडरेशन चौधरी अजीत सिंह द्वारा प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि वर्ष 2021-22 में फेडरेशन द्वारा लगभग 8 करोड़ का व्यवसाय किया गया है एवं आगामी एक वर्ष में फेडरेशन रु० 15 करोड़ के वार्षिक व्यवसाय के लक्ष्य को प्राप्त करेगा।

निबंधक, सहकारी समितियां उत्तराखंड श्री आलोक कुमार पांडेय ने प्रतिनिधियों को एवं फेडरेशन को सुझाव दिया गया कि फेडरेशन का बहुआयामी दृष्टिकोण के साथ विविध गतिविधियों को अपनाकर कीटपालकों की आय में वृद्धि करने के लिये कार्य करना चाहिये।

आम सभा की बैठक में प्रबंध निदेशक श्री आन्नद ए०डी०शुक्ल ने सामान्य निकाय के सदस्यों के सामने दून सिल्क के ब्रांड विस्तार एवं प्रचार प्रसार के लिये आडियो / विडियों विज्ञापन, केता-विक्रेता सम्मेलन के साथ Farm to Fashion की नीति पर कार्ययोजना तैयार कर योजनावद्ध कार्य करने एवं इस वित्तीय वर्ष में 6 अतिरिक्त सेल काउन्टर खोलने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर सामान्य निकाय द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। बैठक फेडरेशन के लिये आगामी वित्तीय वर्ष के लिये 28.63 करोड़ का दायित्व निर्धारित किया गया। अधिनियम नियमों एवं उपविधियों के अनुसार शुद्ध लाभ रु0 2443724 का निस्तारण सामान्य निकाय द्वारा प्रस्तावनुसार किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु संभावित आय-व्ययक अनुमान विविध मदों में रू03.08 करोड़ की प्राप्तियों के सापेक्ष रु० 2.70 करोड़ के व्यय का अनुमोदन किया

निदेशक रेशम श्री आनंद कुमार यादव द्वारा विभागीय योजनाओं की बारीकी से जानकारी किसान प्रतिनिधियों के साथ साझा की गई, प्रबंध समिति एवं सामान्य निकाय के सदस्यों विश्वास दिलाया गया कि विभाग की तरफ से हर संभव सहायता की जायेगी।

पूर्व उपाध्यक्ष श्री अब्दुल रज्जाक ने फेडरेशन की वर्तमान प्रबंध समिति के कार्यकाल में हुये कार्यों की प्रशंसा की गई एवं सुझाव दिये गये कि विभाग व फेडरेशन समाज के सबसे गरीब तबके के कल्याण हेतु और प्रभावी एवं जमीनी स्तर पर कार्य करें एवं विभागीय फार्मों को और अधिक उन्नत एवं उनका उचित प्रबंधन हेतु प्रयास करे।

उपाध्यक्ष रेशम फेडरेशन द्वारा निदेशक रेशम से समस्त विभागीय फार्मों पर सिंचाई की सुविधा विकसित किये जाने का अनुरोध किया गया जिस पर निदेशक रेशम द्वारा तत्काल इस पर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया।

आज गुरुवार को उत्तराखण्ड को-ऑपरेटिव रेशम फेडरेशन की चतुर्थ वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में कैण्ट विधायक श्रीमती सविता कपूर, अध्यक्ष चौ० अजीत सिंह, उपाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह विष्ट, पूर्व उपाध्यक्ष डी अब्दुल रज्जाक, समस्त प्रबंध समिति के सदस्यगण, विभिन्न सहकारी समितियों के प्रतिनिधि, निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखण्ड डा० आलोक पाण्डेय , आनन्द कुमार यादव, निदेशक रेशम, एण्डी० शुक्ल, प्रबंध निदेशक, उत्तराखण्ड को-आपरेटिव रेशम फेडरेशन सहित अनेक अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

उत्तराखंड