चुनाव आयोग के पास शिकायतों का लगा अंबार, पौड़ी पहले और हरिद्वार दूसरे नंबर पर

चुनाव आयोग के पास शिकायतों का लगा अंबार, पौड़ी पहले और हरिद्वार दूसरे नंबर पर

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के पास शिकायतों का अंबार लग रहा है। अब तक आयोग के टोल फ्री नंबर व अन्य माध्यमों से 23 हजार 948 शिकायतें आ चुकी हैं, जिनमें से 21 हजार 741 का निपटारा किया जा चुका है।

शिकायत के मामले में पौड़ी जिला नंबर एक पर और हरिद्वार जिला दूसरे नंबर पर है। विधानसभा चुनाव की पारदर्शिता बनाए रखने, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लागू करने के लिए चुनाव आयोग का टोल फ्री नंबर 1950 चल रहा है

इस नंबर पर प्रदेश भर से लगातार शिकायतें आ रही हैं। इन शिकायतों की निर्वाचन कार्यालय की ओर से रोजाना मॉनिटरिंग की जा रही है। शिकायतों का निपटारा भी तेजी से किया जा रहा है, लेकिन साथ ही शिकायतें भी हर दिन बढ़कर आ रही हैं ।
किस जिले में अब तक कितनी शिकायतें, कितना निपटारा
जिला शिकायतें समाधान
पौड़ी 4828 4744
हरिद्वार 3960 3224
देहरादून 3354 3311
टिहरी 2640 2316
नैनीताल 2421 2155
यूएसनगर 1915 1795
पिथौरागढ़ 1329 1242
उत्तरकाशी 1001 982
अल्मोड़ा 704 590
चमोली 667 602
रुद्रप्रयाग 336 199
चंपावत 58 34
बागेश्वर 689 661

सबसे ज्यादा लोग बिना अनुमति पोस्टर लगाने से खफा
अगर शिकायतों के प्रकार की बात करें तो सबसे ज्यादा शिकायतें बिना अनुमति पोस्टर लगाने की आ रही हैं। इस तरह की शिकायतें 86.6 प्रतिशत आई हैं। जबकि 11.7 प्रतिशत अन्य तरह की शिकायतें हैं। प्रतिबंधित समय में प्रचार प्रसार की 0.4 प्रतिशत, शराब बांटने की एक प्र्रतिशत, बिना अनुमति दूसरों की प्रॉपर्टी पर पोस्टर लगाने की 0.9 प्रतिशत, वाहनों में बिना अनुमति प्रचार की 0.1 प्रतिशत शिकायतें आई हैं।

उत्तराखंड