उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों की आनलाइन भरी जाएगी एसीआर, 28 तक साफ्टवेयर डेवलप करने के निर्देश

उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों की आनलाइन भरी जाएगी एसीआर, 28 तक साफ्टवेयर डेवलप करने के निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी विभागों में समूह क से लेकर ग तक के कर्मचारियों की एसीआर अब आनलाइन भरी जाएगी। इसके साथ ही शासन ने प्रांतीय सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) की भी वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (एसीआर) आनलाइन भरने के निर्देश दिए है। मुख्य सचिव एसएस संधु ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी विभागीय व जिला अधिकारियों को 28 फरवरी तक साफ्टवेयर विकसित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी विभाग 10 मार्च तक आनलाइन प्रक्रिया को विभाग में भरने के लिए एसओपी जारी करेंगे। इसके साथ ही आदेश में एसीआर को आनलाइन भरने की समय सीमा निर्धारित की है। इसके तहत सभी प्रशासकीय विभाग आनलाइन प्रक्रिया 31 मई से शुरू कर देंगे। संबंधित कार्मिक 30 जून तक इसमें स्वमूल्यांकन अंकित करेंगे। इसमें वे अपनी अचल संपत्ति का विवरण भी देंगे। 31 जुलाई तक प्राधिकारी इसमें अपना मंतव्य दर्ज करेंगे। 31 अगस्त तक समीक्षक प्राधिकारी अपने मंतव्य अंकित करेंगे। 30 दिसंबर तक संबंधित प्राधिकारी अपना मंतव्य अंकित करेंगे। 15 अक्टूबर तक कार्मिकों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि दर्ज कर दी जाएगी।

मुख्य सचिव ने यह स्पष्ट किया है कि स्वमूल्यांकन अथवा प्रविष्टि अंकन की तय तिथि तक इसमें कार्य न होने पर प्रक्रिया को पोर्टल द्वारा स्वयं ही अगले चरण में अग्रसारित कर दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि समूह घ की प्रविष्टि पूर्व की भांति ही आफलाइन भरी जाएगी।

उत्तराखंड