बैंक लूट में बरेली से चार व हल्द्वानी से दो को पूछताछ के लिए उठाया

बैंक लूट में बरेली से चार व हल्द्वानी से दो को पूछताछ के लिए उठाया

खटीमा : झनकट ऑफ बड़ौदा बैंक में दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा की गई लूट के मामले में पुलिस ने बरेली से चार व हल्द्वानी से दो लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। इन सभी ने कुछ दिन पूर्व बैंक में सिविल वर्क किया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर उनसे जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है।

झनकट कस्बे में सितारगंज मार्ग स्थित बैंक ऑफ बडौदा की शाखा में बुधवार को दो नकाबपोशों ने गन प्वाइंट पर शाखा प्रबंधक कुसुमलता समेत चार कर्मियों को बंधक बनाकर कैश में रखी 4.83 लाख रुपए की नगदी लूट ली थी। जिसके बाद बदमाश भाग निकले थे।

इस मामले में पुलिस ने शाखा प्रबंधक की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्घ मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं एसओजी व फोरेंसिक एक्सपर्ड ने बैंक पहुंचकर बदमाशों के प्रिंगर प्रिंट्स लिए थे। बताते है कि बैंक में कुछ दिन पूर्व सिविल वर्क का काम हुआ था। जिसमें बरेली व हल्द्वानी के लोगों ने काम किया था।

संदेह के आधार पर पुलिस की दो टीमों ने हल्द्वानी से दो व बरेली से चार युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जिनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने गुरुवार को फिर शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। फिलहाल अभी तक पुलिस के हाथ कोई ठोस क्लू नहीं लग सका है। जिससे वह आरोपितों तक पहुंच सके।

सर्विलांस की मदद से ढूंढ़ रही एसओजी

झनकट बैंक में हुई लूट के मामले में खुलासे को लेकर पुलिस व एसओजी टीम ने क्षेत्र में डेरा डाल रखा है। सर्विलांस व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। जिसकी मदद से आरोपितों तक पहुंचा जा सके। 

यूपी व आस-पास खंगाल रही पुलिस टीम

पुलिस की दस टीमें खुलासे में लगी हुई हैं। जो यूपी के पीलीभीत, न्यूरिया, बेरली, बंदायू तथा सितारगंज व आस-पास क्षेत्र में बदमाशों तक पहुंचने का सुराग तलाश रही है। 

खटीमा कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि हर बिंदू पर जांच की जा रही है, कुछ लोगों संदेह के आधार पर उठाया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही हैं। सर्विलांस एवं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। जल्द ही लूट का खुलासा कर लिया जाएगा।

उत्तराखंड