रुद्रपुर : टी-20 वर्ल्ड कप में सट्टा लगवा रहे दो सटोरियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रकाश में आए अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच में जुट गई है। इसके लिए पुलिस बरामद मोबाइल की कॉल हिस्ट्री के साथ ही उनके संबंध में जानकारी जुटाने में जुट गई है।
शनिवार रात को सूचना पर एसओजी ने ट्रांजिट कैंप से टी-20 वर्ल्ड कप में सट्टा लगवा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान उनके पास से सट्टे से संबंधित दो सट्टा रजिस्टर, एक डायरी, छह मोबाइल फोन और 1.10 लाख रुपये और बुलेट बरामद हुई थी। पूछताछ में पकड़े गए सटोरिए अश्वनी सिंह और अजीत कुमार यादव ने बताया कि 2017 से ऑनलाइन सट्टे की खाईबाड़ी आइपीएल, टी-20 वर्ल्ड कप में करते आ रहे हैं। बताया कि वे लोग कमालुद्दीन और विशाल त्रिपाठी उर्फ ओशो से भी सट्टे का लेनदेन करते हैं।
इसके अलावा पंतनगर क्षेत्र में बाबू व सोबन बाबू उसके लिए सट्टा एकत्र करते हैं। सट्टे को आगे कमालुद्दीन और ओशो के अलावा सोनू रामपुर, निशांत, बीएसएफ को देता है। पूछताछ में प्रकाश में आए इन लोगों की संलिप्तता की जांच अब पुलिस ने शुरू कर दी है। साथ ही उनके संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
गिरफ्तार सटोरियों से बरामद छह मोबाइल फोन में से तीन मोबाइल फोन लाइव बुकी से जुड़े हैं। ऐसे में पुलिस इन मोबाइल की कॉल हिस्ट्री से भी प्रकाश में आए लोगों के कनेक्शन जोड़ रही है। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि जिन लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। उनकी जांच की जा रही है। जांच में साक्ष्य मिलने पर गिरफ्तारी की जाएगी।