देहरादून। इंटरनेट सेवाओं के क्षेत्र में उत्तराखंड को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। सोमवार को देहरादून के आइटी पार्क में स्थापित किए गए राज्य के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना तकनीकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर और राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी उद्घाटन करेंगे।
उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने बीती चार अक्टूबर को राज्य में इंटरनेट सेवाओं की स्पीड का मसला केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना तकनीकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर के समक्ष रखा था। साथ ही आग्रह किया कि इंटरनेट सेवाओं की हाईस्पीड के लिए राज्य में इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित किए जाएं। तब राज्यमंत्री चंद्रशेखर ने इसे स्वीकार करते हुए राज्य में चार इंटरनेट एक्सचेंज की स्थापना पर सहमति देते हुए इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया था।
हाल में ही केंद्र सरकार ने इंटरनेट एक्सचेंज को मंजूरी दी। इसके बाद देहरादून के आइटी पार्क में इंटरनेट एक्सचेंज की स्थापना को तेजी से कदम बढ़ाए गए। सोमवार को इसका उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री चंद्रशेखर और राज्यसभा सदस्य बलूनी करेंगे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने यह जानकारी दी।