डुंडा के ओल्या गांव में भालू ने देर रात युवक पर किया हमला, गंभीर घायल एम्स ऋषिकेश रेफर

डुंडा के ओल्या गांव में भालू ने देर रात युवक पर किया हमला, गंभीर घायल एम्स ऋषिकेश रेफर

उत्तरकाशी के ओल्या गांव में भालू ने मंगलवार देर रात एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया है। युवक के सिर पर काफी चोट आई है और उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

हमले में युवक बुरी तरह घायल
जानकारी के मुताबिक युवक प्रदीप भट्ट उम्र लगभग 24 वर्ष अपनी छानी (गोशाला) बल्ला जा रहा था, उसी समय अचानक भालू ने प्रदीप पर हमला कर दिया। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया है।

एम्स ऋषिकेश भेजा
प्रदीप को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया गया, जिसे चिकित्सकों के द्वारा हायर सेंटर दून हॉस्पिटल देहरादून के लिए रेफर किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वहां से एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।

भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भालुओं का आतंक देखने को मिल रहा है। भालू करीब एक दर्जन लोगों को घायल कर चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

उत्तराखंड