हल्द्वानी। परिवहन सचिव एएस ह्यांकी और परिवहन निगम एमडी रोहित मीणा ने मंगलवार को काठगोदाम रोडवेज मंडलीय दफ्तर, कार्यशाला, काठगोदाम डिपो और हल्द्वानी स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने हल्द्वानी स्टेशन के तमाम कक्षों का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को दीवार पर कोई भी आदेश चस्पा न करने को कहा। साथ ही साफ सफाई की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कर्मचारियों ने भी परिवहन सचिव को समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर जीएम दीपक जैन, आरएम पूजा जोशी, आरटीओ प्रवर्तन नंदकिशोर, एआरएम एसएस बिष्ट, सुरेश चौहान आदि मौजूद रहे।