स्वतंत्रता के सारथी : पॉजिटिव आने के बाद भी चम्पावत के सतीश चंद्र ने नहीं मानी हार

स्वतंत्रता के सारथी : पॉजिटिव आने के बाद भी चम्पावत के सतीश चंद्र ने नहीं मानी हार

चम्पावत : जिले में कोरोना महामारी नियंत्रण में जिन स्वास्थ्य कर्मियों ने अहम योगदान दिया है, उनमें फार्मासिस्ट सतीश चंद्र पांडेय भी शामिल हैं। पॉजीटिव आने के बाद भी उन्होंने हौंसला नहीं खोया और दूसरों को कोरोना से बचाने के लिए अपनी सारी उर्जा लगा दी। सीएचसी लोहाघाट के अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र में तैनात फार्मासिस्ट पांडेय ने कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान प्रवासियों की स्क्रीनिंग, परीक्षण, कोविड सैंपलिंग, आरटीपीसीआर टेस्टिंग से संबंधित एसआरएएफ आइडी जनरेशन का कार्य बखूबी निभाया। कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने से अब तक 15 हजार लोगों का टीकाकरण कर चुके हैं।

jagran

कोरोना की पहली लहर के दौरान नवंबर माह में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी उन्होंने अपना कार्य जारी रखा। इस वर्ष अप्रैल माह में कोविड टीकाकरण हेतु कलचौड़ा (कर्णकरायत) में स्थापित सेशन साइट सेंटर में कार्य करते हुए अब तक बिना एक भी दिन छ्ट्टी लिए वे लगातार टीकाकरण अभियान संचालित कर रहे हैं। उनके द्वारा कलचौड़ा, मोत्यूराज, थुवामाहरा, डुंगरी फत्र्याल, बंदेला ढेक, आदित्य महादेव मंदिर परिसर सुई, पऊ, राइकोट महर, पाटन-पाटनी, राईकोट कुंवर, कोलीढेक, फोर्ती, बनगांव, बलाई, खूना बोरा, पुसियाधार, कमलेख, देवराड़ी मड़़ेा, डेंसली, कोयाटी, जानकीधार, चौड़ीराय, कलीगांव आदि ग्रामीण इलाकों में दुर्गम रास्तों से मीलों चलकर अब तक 15 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

टीकाकरण के लिए सेंटर न पहुंच पाए निशक्त व बुजुर्गों को भी उन्होंने उनके घर जाकर टीका लगाया। डुंगरी फत्र्याल के गांव शिवदास फत्र्याल में 93 वर्षीय मोहन सिंह फत्र्याल, फोर्ती में 93 वर्षीय भवानी देवी के अलावा वर्ष 1965 के भारत-पाक युद्ध में दुश्मनों से लड़कर घायल हुए वीर 90 वर्षीय हीरा बल्लभ सुतेड़ी, कुंडी महरा के घोच्चा गांव की 90 वर्षीय तारी देवी व बंदेला ढेक की 90 वर्षीय दो बुजुर्ग महिलाओं को घर जाकर कोरोना की वैक्सीन लगाई। उनका यह अभियान अभी भी अनवरत जारी है। सीएमओ डा. आरपी खंडूरी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी उनके द्वारा किए जा रहे कार्य के मुरीद हैं।

गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की शुरूआत भी की

फार्मासिस्ट सतीश चंद्र पांडेय ने मोत्यूराज ग्राम पंचायत के दूरस्त कुंडी माहरा गांव में लोहाघाट विकास खंड में पहली गर्भवती महिला को कोरोना वैक्सीन लगाकर गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने अपने मूल गांव बगोटी में भी वहां के बुजुर्गों को घर में ही कोरोना की वैक्सीन लगाई।

अन्य खबर