वैक्सीन की दोनों डोज लगाने वाले हरिद्वार में रोपवे से कर सकेंगे मुफ्त यात्रा

वैक्सीन की दोनों डोज लगाने वाले हरिद्वार में रोपवे से कर सकेंगे मुफ्त यात्रा

देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा सौ करोड़ के पार होने पर रोपवे से मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाएगा। रोपवे संचालित करने वाली उषा ब्रेको की ओर से चंडी देवी और मनसा देवी मंदिर पर जाने वाले दोनों डोज लगवा चुके पहले सौ श्रद्घालुओं को यह सुविधा देने का एलान किया है।

बृहस्पतिवार को देशभर में सौ करोड़ लोगों को टीकाकरण करने का आंकड़ा पार कर लिया गया है। इस खुशी में उषा ब्रेको लिमिटेड उड़न खटोला की ओर से स्वाभिमान योजना शुरू की गई है। कंपनी के उत्तरी क्षेत्र के प्रमुख मनोज डोभाल ने बताया कि योजना के तहत कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक और प्रोत्साहित करने के लिए योजना चलाई है। जिससे प्रत्येक व्यक्ति टीका लगवा सके।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत 24 अक्तूबर से कंपनी के देशभर के प्रत्येक रोपवे पर दोनों डोज लगवाने वाले प्रथम सौ लोगों को मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि पहले दिन सौ लोग डबल डोज वाले नहीं आए तो अगले दिनों तक योजना लागू रहेगी। जैसे ही सौ लोग योजना का लाभ उठा लेंगे उसके बाद समाप्त हो जाएगी।

अन्य खबर