मलबा आने से प्रदेश में 241 मार्ग अब भी बंद

मलबा आने से प्रदेश में 241 मार्ग अब भी बंद

उत्तराखंड में अब चारधाम यात्रा सुचारू है। केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए गुरुवार को भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मौसम साफ होने के बाद अब धामों में श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है।

प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 241 मार्ग अब भी बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक अल्मोड़ा में एक राज्यमार्ग सहित 11 ग्रामीण मार्ग बंद हैं।

चंपावत में टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग, दो राज्यमार्ग और 19 ग्रामीण मार्ग, पिथौरागढ़ में टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग, एक राज्य मार्ग, एक मुख्य मार्ग, चार बॉर्डर और 69 ग्रामीण मार्ग बंद हैं, बागेश्वर में पांच ग्रामीण मार्ग बंद हैं, चमोली में 89 ग्रामीण मार्ग बंद हैं, पौड़ी में तीन जिला एवं 30 ग्रामीण मार्ग बंद हैं, उत्तरकाशी में तीन ग्रामीण मार्ग बंद हैं। टिहरी में एक राज्य मार्ग एवं तीन ग्रामीण मार्ग बंद हैं। बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

अन्य खबर