तम्बाकू मुक्त संगठन की 10वीं त्रैमासिक समीक्षा बैठक

तम्बाकू मुक्त संगठन की 10वीं त्रैमासिक समीक्षा बैठक

एम्स ऋषिकेश में आयोजित की गयी उत्तराखण्ड तम्बाकू मुक्त संगठन की 10वीं त्रैमासिक समीक्षा बैठक

तम्बाकू मुक्त अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मियों को किया गया सम्मानित

उत्तराखण्ड तम्बाकू मुक्त संगठन की 10वीं त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में किया गया। बैठक के आयोजन एम्स ऋषिकेश के सहयोग से में बालाजी सेवा संस्थान और द यूनियन संगठन द्वारा किया गया।

बैठक में उत्तराखण्ड तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम तथा जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम देहरादून और हरिद्वार के प्रतिनिधियों ने भी प्रतिभाग किया।

बैठक में संगठन द्वारा विगत तीन माह में तम्बाकू मुक्त अभियान की दिशा में किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी। तम्बाकू मुक्त अभियान में उत्कृष्ट कार्यकरने वाले कर्मियों को बैठक में सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग से श्रीमती ममता, श्री सुशील तथा स्वास्थ्य विभाग से आशा कार्यकत्री श्रीमती मीनाक्षी एवं कुसुम को तम्बाकू मुक्त अभियान के तहत योगदान के लिए शान-ए-यूटीएफसी तथा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश निदेशक प्रो0 डॉ0 मीनू सिंह ने कहा कि तम्बाकू मुक्त अभियान के तहत ऋषिकेश तथा प्रदेश को तम्बाकू मुक्त करने के अभियान में हम सब को मिलकर जन सहभागिता निभानी होगी।

कार्यक्रम में एम्स ऋषिकेश की निदेशक प्रो0 डॉ0 मीनू सिंह, डीन डॉ0 जया चतुर्वेदी, सीएफएम विभागाध्यक्ष डॉ0 वर्तिका सक्सेना, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन.एच.एम. देहरादून डॉ0 निधि रावत, बालाजी सेवा संस्थान के अधिशासी निदेशक अवधेश कुमार, उपाध्यक्ष प्रेम कुमार तनेजा, जिला सलाहकार देहरादून अर्चना उनियाल, डॉ0 योगेश, डॉ0 महेन्द्र, डॉ0 हिमांशु, डॉ0 अंजलि आदि ने प्रतिभाग किया।

अन्य खबर