नौ और लोगों के शव मिले, मृतकों की कुल संख्या 69 पहुंची, 27 ट्रैकर अभी भी लापता

नौ और लोगों के शव मिले, मृतकों की कुल संख्या 69 पहुंची, 27 ट्रैकर अभी भी लापता

उत्तराखंड में आसमानी आफत के तौर पर बरसी आपदा में मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार को गढ़वाल में पांच और कुमाऊं में चार और लोगों के जान गंवाने की सूचना के साथ ही प्रदेश में आपदा में मरने वालों की संख्या 69 हो गई है। सरकारी आंकड़ों में मृतकों की संख्या 64 बताई गई है। 27 ट्रैकर अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

11 अक्तूबर को पश्चिम बंगाल और अन्य स्थानों के आठ पर्यटकों का दल मोरी सांकरी की एक ट्रेकिंग एजेंसी के माध्यम से हर्षिल से रवाना हुआ था। मौसम खराब होने के कारण बुधवार को आठ पर्यटकों समेत 11 लोग लापता हो गए थे। आर्मी व वायु सेना के रेस्क्यू दल को छितकुल के पास 5 शव दिखे हैं।  शुक्रवार को इन्हें निकाला जाएगा।  जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि एक पर्यटक मिथुन दारी का रेस्क्यू किया गया है।

उसे प्राथमिक उपचार के लिए आर्मी अस्पताल हर्षिल में भर्ती कराया गया था। अब उक्त पर्यटक को जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया जा रहा है। एक पर्यटक और दिखा है। शेष लापता पांच लोगों के लिए अभियान जारी है। 9 बिहार रेजीमेंट ने भी रेस्क्यू अभियान के संबंध में प्रेस रिलीज जारी की है।

अन्य खबर