देहरादून। पिटकुल एमडी की गाड़ी के नट ढीले करने के मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। 11 जून को दी गई तहरीर पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
घटना दस जून की है। पिटकुल के प्रबंधक निदेशक के लिए अनुबंधित इनोवा गाड़ी लगी है। गाड़ी को चालक नरेश कुमार चलाता है। वह 10 जून को शाम सात बजे गाड़ी की चाबी अजय कुमार को देकर चला गया। कहा कि घर में जागरण है। इसलिए जा रहा है। अजय कुमार शाम सात बजे गाड़ी लेकर राजपुर रोड की तरफ निकले। उसमें एमडी सवार थे। इस दौरान गाड़ी के टायर से आवाज आ रही थी। एमडी ने कहा तो चालक ने चेक किया, उसे कुछ नहीं मिला। गाड़ी जाखन स्थित लग्जरी होटल में जाकर रुकी। वहां से वापस लौटते वक्त एमडी की कार के पीछे चल रही परियोजना निदेशक गाड़ी के चालक ने बताया कि उनकी गाड़ी का पिछला टायर बबलिंग कर रहा है। किशनपुर चौक से पहले गाड़ी रोकी और व्हील कवर निकालकर देखा तो टायर के पांच में से दो नट नहीं थे और अन्य तीन ढीले हो चुके थे। इससे दुर्घटना हो सकती थी। इसे जानलेवा हमले की साजिश मानते हुए पुलिस को तहरीर दी गई। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।