आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को देखते राज्य में सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हैं। इस क्रम में शनिवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई।
स्थानीय जनता द्वारा जगह-जगह यात्रा का स्वागत
जन आशीर्वाद यात्रा श्यामपुर के हाट बाजार से करीब 11 बजकर 45 मिनट बजे प्रारंभ हुई। इस दौरान दुर्गा मंदिर आईडीपीएल, मालवीय नगर, कालेकीढाल, पुरानी चुंगी, तिलक रोड, घाट तिराहा, देहरादून तिराहा, और व्यापार सभा में जगह-जगह कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। आशीर्वाद यात्रा के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा और आतिशबाजी की।
भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद रैली की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बैठक को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने संयुक्त रुप से कार्यकर्ताओं के संग बैठक की।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मेयर अनिता ममगाईं, मयंक गुप्ता, शमशेर पुंडीर, सुदेश कंडवाल, अरविंद चौधरी, दिनेश सती, गणेश रावत, मोहित, संदीप गुप्ता, संजय व्यास, इंद्र कुमार गोदवानी, संजय शास्त्री, राजेश जुगलान, रवि शर्मा, सुंदरी कंडवाल, जयंत शर्मा आदि उपस्थित थे।