उत्तरकाशीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नौगांव में कार्यक्रम के दौरान उत्त्तरकाशी के भाजपा जिला महामंत्री ने कैबिनेट मंत्री को संगठन का पाठ पढ़ाया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंच पर पहुंचने के बाद जब प्रभारी मंत्री गणेश जोशी मंच संचालन करने लगे तो उत्त्तरकाशी के जिला महामंत्री सत्येंद्र राणा ने गणेश जोशी से कहा कि मंत्री जी मुख्यमंत्री जी का स्वागत तो करने दो और वैसे भी मंच संचालन करना संगठन का काम है आपका नही आप मंच संचालन न करे लेकिन फिर भी मंत्री नही माने और माइक नही छोड़ा तब महामंत्री राणा ने मंत्री के हाथ माइक छीना और कहा आप मंच पर बैठ जाइए हमे अपना काम करने दे तब जाकर मंत्री गणेश जोशी अपने स्थान पर बैठे और तब जाकर कार्यक्रम सुचारू रूप से शुरू हुआ।