हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी के प्रतिष्ठित सजीवनी अस्पताल के संचालक डॉ. महेश जम्मू एंड कश्मीर के पुलवामा में लापता हो गए हैं। आईएमए के महानगर अध्यक्ष डॉ. जेएस भंडारी ने बताया कि डॉ. महेश कुमार अपने साथियों के साथ 18 जून को पुलवामा पहुंचे थे। उनके साथ टूरिस्ट गाइड व 14 अन्य लोग भी थे। बुधवार को तीन दिन से लगातार बारिश के कारण उनका दल तारसर झील में फंस गया था। जलस्तर बढ़ने पर तारसर झील पर बना पैदल पुल का एक हिस्सा ढह गया। इसमें डॉ. महेश और उनके साथ टूरिस्ट गाइड डॉ. शकील अहमद झील में डूब गए। काफी कोशिशों के बाद भी उनका पता नहीं चल पाया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश कर रही हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद डॉ. महेश के परिजन व रिश्तेदार पुलवामा को रवाना हो गए हैं।