रुद्रपुर: पुलिस कर्मी पर जानलेवा हमला करने वाले फरार चार आरोपितों के खिलाफ जहां पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी। गिरफ्तार और फरार आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कोतवाल रुद्रपुर विक्रम राठौर को निर्देश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक चौबीस घंटे के भीतर आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर दी जाएगी।
रम्पुरा, शिव मंदिर के पास दो पक्षों में विवाद की सूचना पर पहुंचे कांस्टेबल बृजेंद्र शर्मा पर होली के दिन हमला कर दिया गया था। मामले में पुलिस ने आठ लोगों को नामजद करते हुए एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। वायरल वीडियो के बाद चार और लोगों के नाम प्रकाश में आए थे। जिस पर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी शुरू करते हुए गौरव उर्फ भूरा, बंटी कोली, शिवम उर्फ बाली, रवि उर्फ भूपेंद्र के साथ ही अरुण, संजय कोली, बोबी कोली, सुधीर कोली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि चार हमलावर अभी भी फरार चल रहे हैं।
पुलिस की अलग अलग टीम फरार चल रहे चारों हमलावरों की तलाश में उनके घरों में दबिश दी लेकिन वह नहीं मिले। ऐसे में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस कर्मी पर हमला करने के आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसके लिए सोमवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी को एसएसपी कार्यालय बुलाकर फरार आरोपितों के घरों की कुर्की की कार्रवाई के साथ ही सभी आरोपितों पर चौबीस घंटे के भीतर गैंगस्टर की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कहा कि पुलिस कर्मी पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।